किसे पता है कहां कौन कब बिछुड़ जाय
वो बात कर जो मेरी जिन्दगी से जुड़ जाय.
मजा तो जीने का तब है कि जिन्दगी को मैं
जिधर भी मोड़ना चाहू उधर ही मुड जाय।
मैं तेरे पास यूँ ही आत्मा -सा बैठा रहूँ
ये मेरा जिस्म कहीं उड़ सके तो उड़ जाये.
जरा ये सोच कि गुजरेगी उस गुलाब पे क्या?
जो शाख पर तो रहे गंध से बिछुड़ जाये .
मेरी दुआ है 'कुअर ' जिन्दगी के आँचल पर
बची हो बूंद कोई दिल मैं तो निचुड़ जाय।
वो बात कर जो मेरी जिन्दगी से जुड़ जाय.
मजा तो जीने का तब है कि जिन्दगी को मैं
जिधर भी मोड़ना चाहू उधर ही मुड जाय।
मैं तेरे पास यूँ ही आत्मा -सा बैठा रहूँ
ये मेरा जिस्म कहीं उड़ सके तो उड़ जाये.
जरा ये सोच कि गुजरेगी उस गुलाब पे क्या?
जो शाख पर तो रहे गंध से बिछुड़ जाये .
मेरी दुआ है 'कुअर ' जिन्दगी के आँचल पर
बची हो बूंद कोई दिल मैं तो निचुड़ जाय।
No comments:
Post a Comment